विधायक जुनेजा के पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोपल वाणी के बच्चों को जंगल सफारी सैर पर भेजा.
विधायक जुनेजा के पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोपल वाणी के बच्चों को जंगल सफारी सैर पर भेजा.

रायपुर-विगत दिनों से उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा के अथक प्रयास से मानव सेवा का संदेश देने की कड़ी में एक ओर सेवा भाव देखने को मिली जब हैं श्री जुनेजा ने रायपुर के कोपल वाणी के बच्चों को छत्तीसगढ़ के लाडले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में जंगल सफारी पर भेजा मुख्यमंत्री जी ने अपने निवास से हरी झंडी दिखाकर बस को रवानगी किया इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने विधायक जुनेजा के इस कार्य को लगातार सेवा भाव से करते रहने की प्रसंशा की!ज्ञात हो कि इससे पहले भी श्री जुनेजा कुष्ठजनों,वृद्धाश्रम के लोगों को सैर करवा चुके हैं!इस दौरान प्रमुख रूप माननीय मोहमद अकबर जी, अनिला भेडिआ जी, विधायक आशीष छाबरा जी, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे,श्रीमती जुनेजा सहित, आकाश तिवारी,सत्तु सिंग,अमितेष भारद्वाज,तरुणेश परिहार प्रदुम्न बेहेरा व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे!

इसे भी पढ़ें  18 हजार 165 करोड़ के पूंजी निवेश से बदलेगी राज्य की तस्वीर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *