विस्थापित परिवार के दो युवकों को बीएसपी में मिली नौकरी
विस्थापित परिवार के दो युवकों को बीएसपी में मिली नौकरी

बालोद। दल्लीराजहरा-रावघाट रेल लाईन प्रोजेक्ट के तहत विस्थापित परिवार के दो युवकों को भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरी दी गई। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय में दोनो युवकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रावघाट परियोजना के श्रम कल्याण अधिकारी दौलत राम पोयाम ने बताया कि डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम खैरवाही के सुनील कुमार पिता रामाधीन और ग्राम मलकुंवर के दुर्जन सिंह पिता गणपत राम को भिलाई इस्पात संयंत्र में अटेंडेंट सह तकनीशियन के पद पर नियुक्ति दी गई है।

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों का चयन दल्लीराजहरा रावघाट रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत विस्थापित परिवार के मापदंडों के अंतर्गत किया गया है। इस अवसर पर रावघाट परियोजना (खदान) के मुख्य महाप्रबंधक समीर स्वरूप और महाप्रबंधक एस. पी. मंडावी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री निवास में उत्साह के रंग : महिलाओं के चेहरों पर दिखी पीहर सी खुशी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *