मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान देने के लिए हर क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं. बस्तर आर्ट, जुट कला, हथकरघा एवं अन्य छत्तीसगढ़ी शिल्पकला को बढ़ावा दने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में बिलासा हैंडलूम प्रदर्शनी का आयोजन किया है.
राजधानी दिल्ली में हस्तशिल्प कला एम्पोरियम खोलने का प्रयास बहुत समय से किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की इस आयोजन के द्वारा छत्तीसगढ़ की कलाओं राजधानी सहित अन्य राज्य और देश विदेश के लोग भी देखेंगे. बिलास प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पादों का व्यापार और प्रचार प्रसार बढेगा.