सड़कों पर उतरे पुलिस अधीक्षक, रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग का लिया जायजा
सड़कों पर उतरे पुलिस अधीक्षक, रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग का लिया जायजा

रायपुर। रात्रि गश्त को लेकर सवाल उठने के बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कदम उठाते हुए बीती रात सड़क पर उतरकर व्यवस्था का जायजा लिया । पुलिस अधीक्षक ने शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों व बाजारों के भ्रमण के साथरात्रि गश्त पॉइंट का आकस्मिक निरीक्षण कर पदस्थ अधिकारियों की ड्यूटी का जायजा भी लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शहर के बैंकों में लगने वाली सुरक्षा गार्ड व्यवस्था का भी जायजा लिया गया । पुलिस अधीक्षक ने सदर बाजार, मालवीय रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट, रायपुर बस स्टैंड, शारदा चौक व जयस्तंभ चौक फाफाडीह के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वहां लगे गश्त प्वाइंट का निरीक्षण भी किया गया. इसके अलावा रायपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र का भी निरीक्षण करते हुए मौके पर लगे थानों के पेट्रोलिंग ड्यूटी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से भी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक ने RPF के जवानों से भी की चर्चा ।

इसे भी पढ़ें  कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा तीन करोड़ पार

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *