सरकार के तीन साल
सरकार के तीन साल

धमतरी। आगामी 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के गौरवमयी ढंग से तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में रन फ़ॉर सीजी प्राइड, स्लोगन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बताया गया कि रन फ़ॉर सीजी प्राइड दौड़ का आयोजन 14 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने की अंतिम पंजीयन तिथि 12 दिसम्बर है, तथा शेष तीन प्रतियोगिताओं की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है।

इस साहित्यिक एवं अनूठे आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम का सम्पूर्ण विवरण एवं पंजीयन की जानकारी के लिए वेसाइट https://www.cgmodel.in पर पर अवलोकन किया जा सकता है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को उक्त वेबसाइट में जाकर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, उम्र आदि दर्ज करना होगा।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री से माँ विंध्यवासिनी बिलाईमाता मन्दिर ट्रस्ट के सदस्यों ने की मुलाकात

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *