बैंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के साथ ही अब रेस तेज हो गई। आखिर कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर सभी चर्चाएं कर रहे हैं। वैसे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक किसी नाम का ऐलान नहीं किया है. नए सीएम कैंडीडेट के तौर पर केंद्रीय कोयला, खनन व संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और प्रदेश सरकार में खनन मंत्री व उद्योगपति एमआर निरानी का नाम आगे चल रहा है।
आपको बता दें कि कर्नाटक में पिछले कुछ समय से सियासी घमासान चल रहा था। माना जा रहा था कि राज्य में येदियुरप्पा सरकार के दो साल पूरे होने पर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हाल ही में सीएम येदियुरप्पा ने संकेत दे दिए थे कि अब कुछ दिन ही वे कर्नाटक के सीएम रहेंगे, उसके बाद पार्टी उन्हें जो काम सौंपेगी, वह उसका पालन करने को तैयार हैं. वहीं बसवराज बोम्मई और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.