रायगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम कुमार पटेल आज रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहे। अध्यक्ष श्री पटेल आज पूर्वान्ह 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष, रायगढ़ में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी ली। बैठक में शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य श्री पवन कुमार पटेल, श्री हरी पटेल, श्री अनुराग पटेल, श्री दुर्गा पटेल मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री पटेल ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर गरीब, लघु एवं सीमांत किसानों को विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश भी दिये। श्री पटेल ने कहा कि उद्यान विभाग के सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में विभागीय उपलब्धियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि टीम भावना, लगन और समन्वय से किये गये कार्य से न केवल शासन के लक्ष्यों को हासिल करने में आसानी होगी बल्कि गरीब किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। बैठक में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों सहित नर्सरी में पदस्थ उद्यान अधीक्षक, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, माली जिला कार्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि किसानों एवं हितग्राहियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षित किया जाए ताकि जिले के किसान सब्जी बाड़ी लगाकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। बैठक के दौरान श्री पटेल ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सामुदायिक बाड़ी योजना, पोषण बाड़ी योजना के अंर्तगत फल एवं सब्जी बीज वितरण, कम्यूनिटी फेंसिंग योजना तथा उद्यानिकी प्रशिक्षण के संबंध में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि पोषण बाड़ी विकास योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है। अध्यक्ष श्री पटेल द्वारा सभी उद्यान अधीक्षकों को अपने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों की विकासखंड स्तर पर नियमित मीटिंग लेते हुए क्षेत्र के किसानों की रुचि अनुसार सहायक संचालक उद्यान को मांग प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए।
शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री पटेल सब्जी उत्पादक मराठी समाज के किसानों को विशेष प्राथमिकता देते हुए योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक को संबोधित करते हुए शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य श्री पवन पटेल ने कहा कि बोर्ड सीमांत एवं छोटे किसानों को लाभ दिलाकर समाज की मुख्यधारा में जोडऩे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।