सुकमा  :  तालनार के मिनी स्टेडियम में अब खिलाड़ी खेलेंगे फुटबाल :  39.6 लाख की लागत से तालनार में बना मिनी स्टेडियम
सुकमा : तालनार के मिनी स्टेडियम में अब खिलाड़ी खेलेंगे फुटबाल : 39.6 लाख की लागत से तालनार में बना मिनी स्टेडियम

सुकमा जिले के युवाओं को पढ़ाई के साथ ही अन्य गतिविधियों में प्रोत्साहित किया जाता रहा है। यहां के युवाओं एवं बच्चों में खेल के प्रति विशेष रुझान देखने को मिलता है। युवा अक्सर मैदान में क्रिकेट और बारिश के दिनों में फुटबाल खेलते नजर आ ही जाते हैं।

मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज ग्राम तालनार के इन खेल प्रेमियों को मिनी स्टेडियम की सौगात दी। अब वे निश्चित होकर जी भर अपने मनपसंद खेल क्रिकेट, फुटबाल, खो खो आदि का लुत्फ उठा पाएंगे। तालनार में आज श्री लखमा ने 39.6 लाख की लागत से निर्मित मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न खेलों में अपनी कुशलता गढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।

ज्ञात हो की पिछले दिनों श्री लखमा ने सुकमा नगर पालिका मे स्व. कवासी हड़मा इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया है। जिले में युवाओं को खेल की तरफ प्रेरित कर उन्हे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। जिससे वे भविष्य में अच्छे खिलाड़ी के साथ ही अच्छे व्यक्ति  के रूप में प्रदेश और जिले का नाम रोशन करे।

इसे भी पढ़ें  INDIA VS NEW ZEALAND : टेस्ट करियर के पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने किया कमाल