सुकमा । उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने सुकमा प्रवास के दौरान ग्राम डोडपाल मंे सीसी सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया और नवनिर्मित रंगमंच का लोकार्पण किया। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि अब इस क्षेत्र का तेजी से विकास किया जाएगा और इस क्षेत्र मंे शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने इस ग्राम में देवगुड़ी के लिए पांच लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा के साथ ही हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाने का वादा भी किया। मंत्री श्री लखमा ने इस अवसर पर कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से विकास की राह ताक रहा था, जो अब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनने के साथ ही साकार होने लगा है। उचित मूल्य का राशन लेने के लिए परियावासियों की सभी परेशानियों का समाधान शीघ्र होगा।
उन्होंने कहा कि गादीरास से मानकापाल होते हुए पोरो परिया तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे परिया के लोगों को जिला या तहसील मुख्यालय तक आने के लिए दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार होते हुए आने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र में बिजली, पानी आदि समस्याओं का समाधान भी होगा। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। चाहे वह तेंदूपत्ता का दर प्रति मानक बोरा ढाई हजार से बढ़ाकर चार हजार रुपए करना हो या समर्थन मूल्य पर वनोपज की खरीदी हो। इससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है।
किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही प्रति क्विंटल की दर खरीदी में राज्य शासन ने वृद्धि की है। अब धान के भुगतान से भी किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। इसके साथ ही गोठानों के निर्माण और गोबर की खरीदी से पशुपालकों को लाभ हुआ औैर गोबर से खाद बनाने वाली महिलाओं को भी रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं का कर्जमाफ करने के साथ ही अब कर्ज की सीमा भी दस लाख रुपए तक बढ़़ाने के साथ ही ब्याज की दर भी अब दो प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होने के कारण ही कोरोना काल मंे भी बहुत अधिक समस्या उत्पन्न नहीं हुई।