कलेक्टर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी
नेपाल में आयोजित युनाईटेड इंटरनेशनल चौंपियनशीप खेल का प्रतिनिधित्व कर चुके क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रसिद्ध गोस्वामी, सूर्यप्रकाश प्रजापति एवं फुटबाल खिलाड़ी कुणाल कुमार मंडल ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से जनसंवाद कक्ष में सौजन्य मुलाकात की।
कलेक्टर ने बैडमिंटन एवं फुटबाल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को बधाई दी तथा निरंतर अच्छे खेल का प्रदर्शन कर देश एवं राज्य का मान बढ़ाने शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, तहसीलदार ऋचा सिंह, डीआरसीएस गौरीशंकर शर्मा, खेल अधिकारी शबाबे हुसैन, सहायक कोच अंकुर केरकेट्टा उपस्थित थे।
गौरतलब है कि बैडमिंटन खिलाड़ी प्रसिद्ध गोस्वामी, फुटबाल खिलाड़ी कुणाल कुमार मंडल कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल विश्रामपुर एवं बैडमिंटन खिलाड़ी सूर्यप्रकाश प्रजापति सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय विश्रामपुर के छात्र है।
इन्होंने नेपाल में 10 से 14 अगस्त 2021 तक आयोजित यूनाईटेड इंटरनेशनल चौंपियनशीप में देश का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।