सूरजपुर । जिला अंतर्गत ज़िला खनिज निधि न्यास संस्थान एवं विभागीय मद से ज़िले में पूर्ण हो चुके 49 गोठान ग्रामो में 80 तालाब एवं 180 निजी डबरी के साथ-साथ ज़िले के अन्य 270 बारहमाशि पानी रहने वाले डबरी, तालाब में मत्स्य बीज का शत-प्रतिशत अनुदान में 55.30 लाख स्टेंडर्ड फ्राई मछली बीज का वितरण किया गया इससे गोठानो में मछली पालन का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा जिससे आने वाले दिनों में उनके आर्थिक स्थिति में सुधार व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही निजी डबरियांे व तालाबों के कृषकों को आर्थिक लाभ होगा।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में हितग्राहियों के निजी भूमि में बने डबरी, तालाब एवं गोठान ग्राम पंचायत में बने तालाब, डबरी से मछली उत्पादन से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही आर्थिक लाभ होगा।