मनरेगा से निजी कूप निर्माण सह सोलर पंप से कराया, जीवन स्तर में आया सुधार
मनरेगा से निजी कूप निर्माण सह सोलर पंप से कराया, जीवन स्तर में आया सुधार

सूरजपुर । सूरजपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत सोनवाही में राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार एफआरए क्षेत्र का चयन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सोनवाही के वनाधिकारी क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग 43.00 एकड़ में फैला हुआ है। जिसके अंतर्गत 21 एफआरए हितग्राही निवास करते है। उस क्षेत्र का विकास व आजीविका से जोड़ने के लिए मनरेगा योजना अंतर्गत उपरोक्त कार्यो की स्वीकृति प्रदाय की गई है।

ग्राम पंचायत सोनवाही में हमर जंगल हमर आजीविका के तहत 21 हितग्राहियों को निजी कूप स्वीकृत किया गया है जिसकी लागत 4.50 लाख प्रति नग की दर से जो 4.00 लाख मनरेगा व 0.50 लाख डीएमएफ योजना (अभिसरण) से कूप निर्माण कार्य स्वीकृत कर निर्माण कराया गया है। जिसमें सिंचाई हेतु सोलर पंप सौर सुजला योजना क्रेड़ा विभाग द्वारा दिया गया है। पहले सोनवाही ग्राम पंचायत में रहने वाले हितग्राहीयों को  सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण फसलों का पैदावार किया जा रहा था। जो वर्तमान में हितग्राहियों द्वारा रबी एवं खरीफ फसलों का पर्याप्त मात्रा गेहू, धान, विभिन्न प्रकार के साग सब्जियों का पैदावार कर रहे है। साथ ही फूलों की खेती (बागवानी विभाग) की जा रही है जो उनके आर्थिक आय में वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें  कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिवार को मिल रहा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ

ग्राम पंचायत सोनवाही में हमर जंगल हमर आजिविका के तहत 21 हितग्राहियों को मुर्गी शेड़ निर्माण हेतु लागत 2.20 लाख प्रति नग की दर से मुर्गी शेड़ निर्माण कार्य स्वीकृत कर निर्माण कराया गया है जिसमें शेड़ में मुर्गी पालन हेतु पशु विभाग द्वारा मुर्गी के चुजें उपलब्ध कराई गई है मुर्गी पालन के सफल क्रियान्वयन के पश्चात हितग्राही के खाते में लगभग 3600 रूपये प्रतिमाह आय होगा जो उनके आय का अतिरिक्त स्त्रोंत होगा। आवागमन सुविधा हेतु सड़क निर्माण ग्राम सोनवाही के एफआरए हितग्राहियों हेतु आवागमन सुविधा के लिए मनरेगा से मि.मु.स. निर्माण स्वीकृत कराई गई है। ग्राम पंचायत सोनवाही में हमर जंगल हमर आजीविका के तहत एफआरए हितग्राहियों को पहले की अपेक्षा उनके जीवन स्तर में सुधार आया है।

इसे भी पढ़ें  सूरजपुर में राशन वितरण में घटिया चावल: वायरल वीडियो ने बढ़ाई स्थानीय लोगों की चिंता