सूरजपुर । गौठान ग्राम खरसुरा विकासखंड सूरजपुर में गौठान से लगे हुए शासकीय तालाब में गौठान में कार्यरत मां संतोषी महिला स्व सहायता समूह के द्वारा मछलीपालन की विभागीय स्पॉन संवर्धन योजनान्तर्गत 25 लाख मत्स्य बीज (स्पॉन) का संचयन किया गया है। मत्स्य विभाग के अधिकारी श्री एम सोनवानी ने बताया कि 4 माह के बाद लगभग 5 लाख मत्स्य बीज फिंगरलिंग का उत्पादन संभव है। जिसे विक्रय कर समूह के सदस्यों को अनुमानित 1.5-2.0 लाख रुपए की आमदनी होगी।