सूरजपुर: 06 जून 2021
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल सतीश गुप्ता के निर्देशन पर एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सफाई अभियान के साथ पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया जिसमें जामुन, कटहल, गुलमोहर, आम व पीपल के पौधे लगाए गए।
इस कारोना काल की विषम परिस्थिति में ऑक्सीजन का संकट देखते हुए वृक्षारोपण ज्यादा से ज्यादा किया जाए इस संकल्प के साथ एनसीसी अधिकारी श्री सुनील दत्त तिवारी के द्वारा छात्रों को अपने-अपने निवास बाड़ी में भी पौधारोपण करना और उसको संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य श्री लेफ सिंह, प्रधान पाठक प्रवीण तिवारी, ओपी राजवाड़े व्याख्याता, एनसीसी कैडेट्स विवेक कुमार, परमेश्वर, अनुज तिवारी, चमनलाल, हेमंत राजवाड़े, पूर्व एनसीसी कैडेट्स विश्वकर्मा, अनिल साह,ू चंद्रकांत राजवाड़े, महेश राजवाड़े और नितिन साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई।