CG Swami Atmanand English School Photos
CG Swami Atmanand English School Photos

स्वामी आत्मानन्द शास. उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर सत्र 2021-22 में आफलाईन आवेदन के आधार पर विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता हैं कि प्रवेश समिति के सदस्यो तथा पालक वर्ग की उपस्थिति में पालक वर्ग से लाटरी निकालकर सम्पन्न कराई जायेगी।

प्रत्येक कक्षा में प्रतिक्षा सूची की वरियता क्रम का निर्धारण भी लाटरी द्वारा ही की जायेगी। चयन की प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित प्रवेश मापदण्डो को आधारित कर किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें  सूरजपुर वनमण्डल में मादा हाथी का रेडियो कॉलरिंग