वाराणसी। अक्सर लोग हड़बड़ी में बड़ी-बड़ी गलतियां कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ वाराणसी में। दरअसल यहां एक ट्रेन स्टेशन से छूटी तो उसे पकडऩे की फिराक में कार ड्राइवर ने ट्रेन से ही रेस लगा दी। जिसका परिणाम बहुत ही दुखद हुआ। प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में चली गई। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट से उसके परखचे उड़ गए। हादसे में कार सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भयानक था कि कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। घटना रोहनिया थाना क्षेत्र के राजातालाब बीरभानपुर के पास हुई।

बताया जा रहा है कि कार में सवार 4 लोगों को सिवान जाने के लिए प्रयागराज से ट्रेन पकड़ा था। चारों कार से प्रयागराज स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन निकल चुकी थी। ऐसे में ट्रेन को अगले स्टापेज से पकडऩे के लिए सभी ने भदोही के गोपीगंज स्टेशन जाने का फैसला किया। तेज रफ्तार से कार भदोही के गोपीगंज स्टेशन पहुंची। लेकिन तब तक ट्रेन यहां से भी निकल चुकी थी। ट्रेन का अगला स्टापेज वाराणसी था। अब वाराणसी में ट्रेन को पकडऩे का फैसला किया गया। ट्रेन से भी तेज वाराणसी पहुंचने की कोशिश शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें  केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत

इसी दौरान हाईवे पर राजातालाब बीरभानपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *