राजनांदगांव। नगरीय निकाय उप निर्वाचन तुलसीपुर वार्ड क्रमांक 17 के लिए आज हुए मतदान के बाद मतपेटी को पटवारी प्रशिक्षण शाला भवन तहसील कार्यालय परिसर राजनांदगांव में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिए मतपेटी हेतु स्ट्रांग रूम को सील करते समय सामान्य प्रेक्षक श्री सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देहारी, प्रशिक्षु आईपीएस नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता एवं सभी राजनीतिक दल के अभिकर्ता उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि 23 दिसम्बर 2021 को मतगणना का कार्य सुबह 9 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा से संबंधित समस्त प्रबंध किए गए हैं।
स्ट्रांग रूम सील
23 दिसम्बर को होगी मतगणना