सड़क सुरक्षा में शिक्षा विभाग की भूमिका रेखांकन हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा में शिक्षा विभाग की भूमिका रेखांकन हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम

रायपुर । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर में आयोजित जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला मिशन समन्वयकों की राज्य स्तरीय बैठक में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में शालेय शिक्षा विभाग के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की भुमिका को रेखाकिंत करने हेतु अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) द्वारा प्रकाशित ‘‘सड़क सुरक्षा मार्गदर्शिका’’ का राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला मिशन समन्वयकों को वितरण सचिव सह-आयुक्त स्कूल शिक्षा डॉ. कमलप्रीत सिंह के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ। सड़क सुरक्षा मार्गदर्शिका का समस्त प्राचार्याे/विद्यालयों को वितरण जिला शिक्षा अधिकारियों एवं मिशन समन्वयकों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के साथ किया जायेगा।

इस अवसर पर लीड एजेंसी के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने विद्यार्थियों में यातायात संस्कार निर्माण तथा स्कूली गतिविधियों में सड़क सुरक्षा विषय को सम्मिलित करने पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से पाठ्यक्रम में शामिल पाठो पर परीक्षा में प्रश्न पूछने, नाबालिग विद्यार्थियों द्वारा वाहन नही चलाने, ‘‘सड़क सुरक्षा ओलंपियाड’’ प्रतियोगिता आयोजन द्वारा विद्यार्थियों में रूचि जगाने, एन.एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट गाइड के प्रशिक्षणों में सड़क सुरक्षा कों जोड़ने, स्कूली बसों में सुरक्षा पर प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने एवं 5E Model for Road SafetyÞ Education] Enforcement] Engineering] Emergency care and Empathy (human factors ) संबंधी विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया, साथ ही सभी जिलों को सड़क सुरक्षा ओलंपियाड प्रतियोगिता हेतु प्रश्नावली का प्रारूप उपल ब्ध कराया गया।

इसे भी पढ़ें  कस्टम मिलिंग के लिए राईस मिलर्स का होगा ऑटो पंजीयन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बैठक में संचालक SCERT श्री डी.राहुल वेंकट (IAS ), अति. संचालक SCERT डॉ. योगेश शिवहरे, अपर संचालक (समग्र शिक्षा) श्री के.सी.काबरा, संयुक्त संचालक श्री एस.के.भरद्वाज, श्री के कुमार, श्री प्रकाश पाण्डेय, श्री आर.एस.चौहान, श्री जे.पी.रथ, श्री हेमंत उपाध्याय, श्री आशुतोष चावरे (उप संचालक), सहायक संचालक (लीड एजेंसी) श्री दिलीप केशरवानी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों सहित राज्य के समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला मिशन समन्वयक उपस्थित थे।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *