महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हाथियों ने आतंक मचा रखा है। रविवार की रात गौरखेड़ा और झालखम्हरिया गांव में हाथी ने 2 लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। वन अमला हाथी के लोकेशन के आधार पर गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है । महासमुंद वन परिक्षेत्र में एक हाथी ने बीती रात दो अलग-अलग गांव में 2 लोगों को कुचल दिया। पहली घटना शाम 7.30 बजे की है। ग्राम गौरखेडा के जंगल में महादेव पठार घुमकर वापस आ रहे तीन लोगों का सामना गौरखेडा के जंगली हाथी से हो गया। हाथी को देख तीन बाइक से भागने लगे, लेकिन हाथी ने राजू विश्वकर्मा (55 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। दो लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
दूसरी घटना रात 9.30 की है। वही हाथी झालखम्हरिया ग्राम में पहुंच गया, जहां चार लोग मूंगफली खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक हाथी देखकर चारों भागने लगे। इसी बीच परमेश्वर परमार (35 वर्ष) भाग नहीं पाया और हाथी ने उसे भी कुचल दिया। सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा। इसके साथ ही मृतक के परिजन को आर्थिक मदद के तौर पर 25-25 हजार रुपए सहायता राशि दी गई है। बता दें कि महासमुंद जिले में 2015 से लेकर अब तक हाथी के कुचलने से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। लगभग चार दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग अभी तक 4.5 करोड़ रुपए फसल नुकसानी का बांट चुका है। बहरहाल जिले में 6 हाथी अलग-अलग टुकड़ों में बटकर विचरण कर रहे थे, जिनमें से 3 दूसरे जिले में जा चुके है और तीन अभी भी विचरण कर रहे हैं।