Barish Rainfall
Barish Rainfall

रायपुर । राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 609.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 9 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 917.8 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 425.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 533.2 मिमी, सूरजपुर में 762.5 मिमी, बलरामपुर में 723.5 मिमी, 0जशपुर में 658.2 मिमी, कोरिया में 650.9 मिमी, रायपुर में 518.4 मिमी, बलौदाबाजार में 623.1 मिमी, गरियाबंद में 519.8 मिमी, महासमुंद में 508.9 मिमी, धमतरी में 502.1 मिमी, बिलासपुर में 663.8 मिमी, मुंगेली में 611.7 मिमी, रायगढ़ में 538.6 मिमी, जांजगीर चांपा में 636.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 680.6 मिमी, दुर्ग में 524.7 मिमी, कबीरधाम में 499.4 मिमी, राजनांदगांव में 451.3 मिमी, बेमेतरा में 721 मिमी, बस्तर में 489.1 मिमी, कोण्डागांव में 576.2 मिमी, कांकेर में 502.3. मिमी, नारायणपुर में 705.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 545.3 मिमी, और बीजापुर में 676.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। 

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का ऐलान: कर्मचारी राज्य बीमा योजना में बड़ा बदलाव

Related

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *