12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा शुरू
12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई । 30 सितंबर तक चलने वाली परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं । इस वर्ष 12वीं की पूरक परीक्षा में 2325 छात्र शामिल होंगे । सर्वाधिक 195 छात्र रायपुर में और सबसे कम 6 छात्र नारायणपुर में शामिल होंगे । अब तक हर साल लगभग 30 हज़ार छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होते थे । इस बार कोरोना की वजह से परीक्षा फार्म होम से लिया गया था । अब परीक्षा केंद्र से पूरक परीक्षा ली जा रही है । रायपुर में जेएन पांडे स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।

जेएन पांडेय स्कूल परीक्षा केंद्र अध्यक्ष एमआर सावन ने बताया कि आज हिंदी विषय का परीक्षा है । परीक्षार्थियों की संख्या भी कम है । अधिकतर बच्चे वो है कि जिन्होंने परीक्षा नहीं दी थी, और कुछ बच्चे ऐसे हैं जो परीक्षा देने के बाद भी पास नहीं हो पाए थे । रायपुर में एक ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है । परीक्षा 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी । माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि सभी ज़िलों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है । मुख्य परीक्षा परीक्षा फ़्रॉम होम से लिया गया था । कोरोना संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए फ़ैसला लिया गया था । वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है, इसलिए पूरक परीक्षा परीक्षा केंद्रों से लिया जा रहा है । इसमें जो बच्चे परीक्षा से वंचित हो गए थे, या किसी भी कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे, वे परीक्षा दे रहे हैं ।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: आईएएस तबादलों में उलटफेर, आदेश में बदलाव!

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *