2.25 लाख के सागौन चिरान-लट्ठा जब्त
2.25 लाख के सागौन चिरान-लट्ठा जब्त

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है।

इस तारतम्य में आज 27 नवम्बर को वन मंडल महासमुंद के अंतर्गत ग्राम पोड़ापाली तथा बिजातीपाली में विभागीय टीम की छापामार कार्रवाई में लगभग 2 लाख 25 हजार रूपए की कीमत के सागौन चिरान तथा लट्ठा जब्त की गई है। इनमें 161 नग चिरान तथा 55 नग सागौन लट्ठा शामिल है।

मुख्य वन संरक्षक श्री जे.आर. नायक के दिशा-निर्देशन तथा वन मण्डलाधिकारी महासमुंद श्री पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में उप-वनमंडलाधिकारी सरायपाली श्री ए.के. विन्ध्यराज के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा दोनों ग्राम पोड़ापाली तथा बिजातीपाली के 4 अलग-अलग घरों में तलाशी ली गई। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है।

उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सरायपाली के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री संतोष कुमार पैंकरा, श्री अनिल प्रधान, श्री सतीश कुमार पटेल, श्री योगेश्वर कर तथा वन परिक्षेत्र बसना के अंतर्गत सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार पाठक तथा श्रीमती नैन्सी प्रतिमा तिग्गा आदि विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें  गांधी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर निबंध, क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *