dorling pyaar jhukata nahin, 3 दिसंबर को रिलीज होगी- डॉर्लिंग प्यार झुकता नहीं
dorling pyaar jhukata nahin, 3 दिसंबर को रिलीज होगी- डॉर्लिंग प्यार झुकता नहीं

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक प्रणव झा की अपकमिंग मूवी डार्लिंग प्यार झुकता नहीं एक साथ 22 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं।

आपको बता दें कि बीए फस्र्ट ईयर, सेकंड ईयर, बेनाम बादशाह जैसी फिल्मों के निर्देशक प्रणव झा एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है। प्रणव झा के निर्देशन में बनी फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं…अगले महीने 3 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें सुपरस्टार मन कुरैशी, अनिकृति चौहान के साथ आपको एक चर्चित चेहरा भी नजर आने वाला है- छत्तीसगढ़ के फेमस युट्यूबर अमलेश नागेश का। अमलेश नागेश के कई वीडियो यू-ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं और अब उनकी फिल्म में भी एंट्री हो गई है। अब ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि उनका रोल आखिर इस फिल्म में क्या है।

वैसे हम बात कर रहे थे प्रणव झा के निर्देशन की, तो उनके निर्देशन में आई अब तक की फिल्मों ने काफी शोहरत पाई है। वर्ष 2020 में साल के शुरूआत में रिलीज हुई बेनाम बादशाह देखकर कई दर्शकों की आंखे भर आई थी। ये भी तो हीरो के साथ-साथ एक निर्देशक का कमाल है, जो किरदार को परदे पर जीवंत करने का काम करते हैं। उस वक्त जब फिल्म देखकर निकले दर्शकों की प्रतिक्रिया जानना चाही तो कई दर्शकों की तो आंखें भर आई थी। वो भरभराए आवाज में सिर्फ इतना ही कह पाए कि फिल्म अच्छी है। इसके अलावा कुछेक दर्शक तो सिर्फ आंसू ही लिए हुए थे, कुछ कह ही नहीं पाए।

इसे भी पढ़ें  निर्देशक दीपक आदित्य की सेल्फी बेबो…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *