ब्रिटेन के पोस्ट डिपार्टमेंट ने जो किया वो वाकई हैरान करने वाला है. अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय में पढऩे वाले छात्र ने 30 अगस्त, 1989 को ब्रिटेन में रहने वाली अपनी मां को पत्र लिखा था, जो अब जाकर यानी करीब 32 साल बाद पहुंचा है.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रयू लेस्ली ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में पढ़ाई के दौरान अपनी फैमिली को लेटर लिखा था. पत्र में उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी लाइफ के अनुभव को बयां किया था, लेकिन उनके पढ़ाई पूरी करने के बाद भी यह पत्र उनके परिवार तक नहीं पहुंचा. हाल ही में जब उनकी मां को 32 साल पहले बेटे का पत्र लिखा था, तो वह खुद चौंक गईं. ऐनी लेस्ली ने डाक विभाग की इस लेटलतीफी पर कमेंट करते हुए कहा, ‘शुक्र है मैंने अपना पता नहीं बदला, वरना पत्र मुझ तक कभी पहुंच ही नहीं पाता. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर एक लेटर डिलीवर होने में 32 साल कैसे लग सकते हैंÓ? ऐनी का बेटा इस वक्त नॉटिंघम में रहता है, वह खुद भी पोस्ट डिपार्टमेंट के इस कारनामे को लेकर हैरान है.