कोण्डागांव। कार्यालय कलेक्टर (कोषालय शाखा) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कोण्डागांव जिले में 31 अक्टूबर 2021 की स्थिति में 12 लंबित आपत्तिशुदा पेंशन प्रकरण हैं।
वित्त निर्देश 28/2018 के अनुसार आपत्ति प्रकरणों का निराकरण कर 15 कार्य दिवस के भीतर संभागीय संयुक्त संचालक को पुनः प्रस्तुत करना कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी है। परन्तु कार्यालय प्रमुखों द्वारा उक्त निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है।
अतः उक्त लंबित आपत्तिशुदा प्रकरणों के निराकरण के लिए पेंशन निराकरण शिविर का आयोजन 06 से 08 दिसम्बर 2021 तक संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन जगदलपुर में किया जा रहा है। जिसके तहत् आहरण एवं संवितरा अधिकारियों को लंबित आपत्तिशुदा प्रकरणों का निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है।