भिलाई । बाल सुरक्षा सप्ताह के मौके पर दुर्ग पुलिस ने 6 साल के बच्चे को एक दिन का थानेदार बनाया। खुर्सीपार टीआई की कुर्सी पर बैठते ही बालक ने थाना स्टाफ से मिलने की बात कही। इसके बाद पूरे थाना स्टाफ ने बाल टीआई से मुलाकात की। फिर बच्चे ने थाने की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। खुर्सीपार थाने के स्टाफ ने बाल टीआई के सामने वीकली ऑफ दिए जाने की मांग रखी। बाल टीआई उनकी मांग को सुनकर मुस्कुराए और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही वीकली ऑफ शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद पूरे स्टाफ ने तालियां बजाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू मीता पवार के मार्गदर्शन में अभिव्यक्ति कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को “बाल सुरक्षा सप्ताह” मनाया गया।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में 6 साल के बच्चे रोहन देवांगन को बाल टीआई बनाया गया। इसके बाद उसे पूरे थाना का विजिट कराया गया। उन्हें थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। बाल टीआई ने सभी थाना स्टाफ को अपने पास बुलाया और उनसे पूछा कि जिस तरह उन्हें स्कूल में छुट्टी मिलती है, क्या आपको भी छुट्टी मिलती है। इस पर थाना स्टाफ ने कहा कि उन्हें वीकली ऑफ दिलाया जाए। रोहन को थाना प्रभारी बना देख एनआरबी स्कूल के अन्य बच्चों ने भी पुलिस बनने की जिद की। इस पर आईयूसीए डब्ल्यू निरीक्षक प्रभा राव, खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा, प्रभारी महिला रक्षा टीम संगीता मिश्रा ने सभी बच्चों को पुलिस के काम के बारे में बताया। इसके बाद सभी बच्चों एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को थाना खुर्सीपार का भ्रमण कराया गया।