kisan3, रासायनिक खाद विक्रय पर निगाहें…तय कीमत से ज्यादा पर बेची तो…
kisan3, रासायनिक खाद विक्रय पर निगाहें…तय कीमत से ज्यादा पर बेची तो…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में रबी फसलों की बुआई तेजी से जारी है। अब तक 8 लाख 52 हजार 430 हेक्टेयर में रबी फसलों की बोनी पूरी हो चुकी है, जो रबी बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य 18 लाख 50 हजार हेक्टेयर का 46 फीसद है। दलहनी फसलों में तिवड़ा की बुआई लगभग समाप्ति पर है। राज्य में इस साल 2 लाख 46 हजार हेक्टेयर में तिवड़ा बोनी लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 2 लाख 45 हजार 900हेक्टेयर में तिवड़ा की बोनी हो चुकी है, जो कि लक्ष्य का 100 प्रतिशत है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में 65,390 हेक्टेयर में गेहूं, 18,830 हेक्टेयर में मक्का, 5130 हेक्टेयर में जौ-ज्वार तथा 89,360 हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोनी पूरी कर ली गई। दलहनी फसलों में चना 2 लाख 11 हजार 890 हेक्टेयर में, मटर 28,230 हेक्टेयर में, मसूर 17,370 हेक्टेयर में, मूंग 6,220हेक्टेयर में, उड़द 3920 हेक्टेयर में, कुल्थी 20,480तथा अन्य दलहनी फसलों की बुआई 5,390 हेक्टेयर में हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री नोनी एम्पावरमेंट असिस्टेंस स्कीम: श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए 11 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ

इसी प्रकार तिलहनी फसलों के अंतर्गत अलसी की बुआई 24,790 हेक्टेयर में, राई-सरसो की बुआई 95,350 हेक्टेयर में, तिल, सूरजमुखी, कुसुम, मूंगफली एवं अन्य तिलहनी फसलों की 5,410 हेक्टेयर हो चुकी है। गन्ना की बुआई 5610 हेक्टेयर तथा साग-सब्जी की बुआई 92,470 हेक्टेयर में हो चुकी है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *