कलेक्टर ने ली जिला अस्पताल के स्टॉफ की बैठक
बेमेतरा । कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने जिला चिकित्सालय के स्टॉफ की बैठक लेकर उनकी समस्याओं से रु-ब-रु हुए। कलेक्टर ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य अमले के कार्यों की सराहना की। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों सहित तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारियों ने कोविड-19 से निबटने अनवरत सेवा की। कलेक्टर ने कहा कि हालांकि कोरोना संकट अभी टला नही है, फिर भी हमें और भी अधिक सतर्क होकर कार्य करने की जरुरत है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने डॉक्टरों, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्निशियन, एक्सरे टेक्निशियन, लेखापाल सहायक ग्रेड, डिमास्टेटर आदि से बारी-बारी चर्चा कर कार्य निष्पादन मे आ रही व्यवहारिक दिक्कतों के संबंध मे जानकारी ली और उसे यथा संभव दूर करने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर को अपने बीच पाकर चिकित्सकीय स्टॉफ को गर्व की अनुभूति हुई। कलेक्टर ने क्वारंटाइन सेन्टर मे चिकित्सकीय स्टॉफ के कार्यों की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। बैठक मे जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड के नोडल अधिकारी संदीप ठाकुर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. वन्दना भेले, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, आरती दत्ता, शोभिका गजपाल उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  बेमेतरा : अन्य राज्यों/जिलों मे जाने हेतु ई-पास की आवश्यकता नही

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *