बेमेतरा। लोकसभा निर्वाचन 2019 में लगाये गये वाहनों के किराया भुगतान की कार्यवाही की जा रही है, जो वाहन स्वामी अपना बैंक खाता नम्बर एवं आईएफएससी कोड जमा नहीं किये है वे जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पर्क कर अपनी जानकारी जमा कर सकते है।
निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिग्रहित किये गये वाहनों के शतप्रतिशत किराया भुगतान हेतु आबंटन प्राप्त हो गया है। जिसका आहरण कर संबंधित के बैंक खाता में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की जा रही है, किन्तु 40 बस एवं 36 हल्के वाहनों के वाहन स्वामी के बैंक खाता नम्बर एवं आईएफएससी कोड की जानकारी नहीं होने के कारण भुगतान लंबित है। ऐसे वाहन स्वामी 07 दिन के भीतर निर्वाचन शाखा के कक्ष क्रमांक 47 कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा में सम्पर्क कर बैंक खाता नंबर एवं आईएफएससी कोड की जानकारी जमा कर दें, ताकि उनके वाहन किराया की राशि का भुगतान किया जा सके।

इसे भी पढ़ें  मैदान की खेल भावना जीवनपर्यन्त काम आती है: मुख्यमंत्री

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *