रायपुर, 23 जनवरी 2020

 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के कवर्धा,  सहसपुर लोहारा, बोड़ला एवं पंडरिया विकासखंड के 101 स्कूलों में पेयजल की सुगम व्यवस्था की जा रही है।

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों में नलकूप खनन कार्य एवं रनिंग वाटर उपलब्ध कराने के लिए 3 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत कबीरधाम जिले के कवर्धा, सहसपुर-लोहरा, बोड़ला और पण्डरिया विकासखण्ड के ग्राम घिरघोसा, लिटीपुर, अमलीडीह, सारंगपुर, शंकरनगर, घुघरीकला, दुबहा, गुढ़ा, मैनपुरी, सेमो, भाठकुंडेरा, मोहनपुर, मानपुर, रणवीरपुर, उमरिया, कोसमंदा, चिलमखोदरा, सिंधौरी, हरदी, डोमाटोला, रलई, रानीदहरा, दानीघठोली, आमगांव, राम्हेपुर, मुड़ियापारा, नवागांव, लीलादादर, बरहट्टी, दरई, भालापुरी, घानीखुंटा, सोनवाही, डोंगरिया, दुलदुला, रीवापार, मोतिमपुर, खैरझिटी, बदना, भेलकी, दुल्लापुर बा., झिरिया कला, माकरी, घोरपेण्ड्री, ओडाड़बरी, गौरकापा, कुई, भाकुर, डालामौहा, भरेवापारा, मोहतराखुर्द, पुटपुटा, पोलमी, डोमसरा, बाघामुड़ा, कापादाह, बघर्रा, महका, करपीकला, नरौली और खैरझिटी नया के प्राथमिक शालाओं को शामिल किया गया है।

    इसी तरह जिले के कवर्धा, सहसपुर-लोहरा, बोड़ला और पण्डरिया विकासखण्ड के ग्राम छॉटा झा, गोपाल भावना, दशरंगपुर, दलपुरूवा, भानपुर, गंगानगर, समनापुर, घुघरीकला, पलीगुढ़ा, गुढ़ा, मगरधा, खैरवार, मक्के, नेवारी, राम्हेपुर, कुआं, करही, कोयलारझोरी, छितपुरी कला, हरिनछपरा, कुकरापानी, खरिया, मण्डलाटोला, जामुनपानी, दुलदली, लोहारीडीह, दमगढ़, देवसरा, अमनिया, माठपुर ग्राम आदि के माध्यमिक शालाओं तथा कवर्धा, सहसपुर-लोहरा और बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम लाखाटोला, नवघटा, दानीघठोली के पूर्व माध्यमिक शालाओं तथा जरहाटोला, दानीघठोली, कोयलारी, खडौदा कला, उसरवाही, बांटीपथरा और खारा के हाईस्कूलों में नलकूप खनन कार्य एवं रनिंग वाटर उपलब्ध कराने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। उक्त सभी कार्य उपलब्ध स्त्रोत में आवश्यक मात्रा में जल की उपलब्धता परीक्षण उपरांत कार्य का क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: महासमुंद में सांस्कृतिक रंगों का जश्न

क्रमांक-5102/चन्द्रवंशी