अम्बिकापुर: 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सरगुजा जिले के पुलिस ग्राउंड में हर्षोल्लास और राष्ट्रीय भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने शिरकत की।
ध्वजारोहण और परेड की सलामी
श्री नेताम ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया। तत्पश्चात, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया।
शहीदों के परिजनों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नेताम ने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के परिजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों एवं कार्यस्थल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 129 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों और स्कूलों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले स्कूलों में अम्बिकापुर के शासकीय प्रयास आदिवासी विद्यालय, स्वामी आत्मानन्द विद्यालय ब्रह्नपारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा शामिल हैं।
अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नेताम ने जरूरतमंदों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए। तहसील कार्यालय लुण्ड्रा में विवेक कुमार सिंह और आशीष कुमार सिंह, तहसील कार्यालय दरिमा में वर्णिका फर्नाडिस एवं ऋषभ सिंह पाल को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विकसित भारत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति के लिए कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।