रायपुर: रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आर्म्स एक्ट केस में फरार चल रहे एक आरोपी सागर उर्फ टाइटल को पंजाब से गिरफ्तार किया है। सागर तेलीबांधा थाने में दर्ज एक मामले में भी शामिल था, जिसमें उसके खिलाफ धारा 409(3)(5), 111, 308(5), 61(2) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के बाद मिली सागर की लोकेशन
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के जरिए सागर की पहचान की और उसकी तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि सागर पंजाब के बठिन्डा स्थित सेंट्रल जेल में बंद है।
प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया रायपुर
रायपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय से सागर का प्रोडक्शन वारंट हासिल किया और एक टीम बठिन्डा भेजी गई। टीम ने सागर को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी के बारे में जानकारी
गिरफ्तार आरोपी का नाम सागर उर्फ टाइटल है, जो 21 साल का है और मानसा (पंजाब) जिले के सांगा गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम देशराज है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस अभी भी इस मामले में जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को मामले में और भी महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।