Swine Flu Deaths in CG
Swine Flu Deaths in CG

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (H1N1 वायरस) अब जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो लोगों की मौत हुई है। मनेंद्रगढ़ में 41 साल के शख्स और राजनांदगांव में 37 साल के युवक की मौत हो गई। इससे पहले 10 दिन पहले राजनांदगांव में ही 4 साल की एक बच्ची की भी इस बीमारी से मौत हो गई थी।

अगस्त महीने में ही छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत 9 अगस्त को कोरिया जिले में एक महिला की हुई थी। इसके अलावा प्रदेश में एक हफ्ते में 29 पीड़ित मिले हैं जिनमें से 26 तो सिर्फ बिलासपुर से ही हैं।

स्वाइन फ्लू से 15 दिन के अंदर 6 मौतें:

  • 9 अगस्त: कोरिया जिले की 51 साल की महिला
  • 10 अगस्त: जांजगीर-चांपा जिले की 66 साल की महिला
  • 11 अगस्त: बिलासपुर जिले की महिला की मौत
  • 13 अगस्त: राजनांदगांव में 4 साल की बच्ची
  • 20 अगस्त: मनेंद्रगढ़ में 41 साल का शख्स
  • 21 अगस्त: राजनांदगांव में 37 साल का युवक
इसे भी पढ़ें  आंगनबाड़ी, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का बने सशक्त केन्द्र: मुख्यमंत्री

स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *