दुर्ग में 'मंकीपॉक्स' को लेकर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारियों की समीक्षा
दुर्ग में 'मंकीपॉक्स' को लेकर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारियों की समीक्षा

दुर्ग, छत्तीसगढ़: दुनियाभर में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंकीपॉक्स से बचाव और रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी सीबीएस बंजारे ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त 2024 को मंकीपॉक्स को ‘पब्लिक हेल्थ एमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न’ (PHEIC) घोषित कर दिया है। इसके बाद से भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देशभर में इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

जारी किए गए दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भी मंकीपॉक्स के मामलों की जांच, उपचार और रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को इस बीमारी के लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें  कोरबा: पूर्व विधायक की भूमि हड़पने की कोशिश नाकाम, नामांतरण रद्द

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *