रायपुर, छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब वह 3 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे।
गुरुवार को देवेंद्र यादव की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार कोर्ट में हुई। पुलिस ने उन्हें 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
क्या था मामला?
गौरतलब है कि पिछले दिनों गिरौदपुरी में अमर गुफा स्थित महकोनी मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इसके बाद पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था।
राज्य सरकार ने इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।