Raipur AIIMS
Raipur AIIMS

रायपुर के टाटीबंध स्थित एम्स कैम्पस की चारदीवारी के पास झाड़ियों के पीछे एक अधेड़ मरीज का शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला। महेन्द्र कुमार उपाध्याय नामक यह मरीज रीवा (मध्य प्रदेश) का रहने वाला था और तीन दिन पहले एम्स के आपात चिकित्सा कक्ष से इलाज के दौरान गायब हो गया था।

पुलिस के मुताबिक, दिमागी बीमारी के कारण महेन्द्र कुमार को उनके दो बेटे एम्स में इलाज के लिए लेकर आए थे। 6 सितंबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी।

9 सितंबर की सुबह, पुलिस ने एम्स के सिक्योरिटी वालों को कैम्पस में ही सुनसान जगहों पर तलाश के निर्देश दिए।

एम्स के चारदीवारी के पास बनाए गए जनरेटर वाले शेड के पिछले हिस्से की टिन की झोपड़ी में महेन्द्र कुमार का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। झोपड़ी के पीछे और आसपास झाड़ियां होने के कारण यह दूर से नजर नहीं आती थी।

इसे भी पढ़ें  स्वतंत्रता के 75 वर्ष: छत्तीसगढ़ में "हर घर तिरंगा" अभियान के साथ मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव

आमानाका थाना पुलिस ने एम्स के बाहर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। 5-6 सितंबर की दरम्यानी रात के 12 घंटे के रिकॉर्ड चेक किए गए, लेकिन मरीज अस्पताल कैम्पस से निकलते नहीं दिखा। इसके आधार पर एम्स के कैम्पस के अंदर ही जांच करवाई गई, जिसके बाद मृतक का शव मिला।

पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *