रायपुर पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर निकाला फ्लैग मार्च, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!
रायपुर पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर निकाला फ्लैग मार्च, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!

रायपुर: आगामी त्यौहारों के सीजन में गणेशोत्सव, गणेश विसर्जन/झांकी और ईद पर्व के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने आज 15 सितंबर 2024 को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री ओ.पी. शर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते सहित सैकड़ों अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला।

शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत:

इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्यौहारों के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का संदेश देना था। पुलिस ने अपने फ्लैग मार्च के जरिए शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।

फ्लैग मार्च के प्रमुख रूट:

  • रूट क्रमांक 01: पुलिस लाईन से शुरुआत होकर धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, तात्यापारा चौक, बढ़ई पारा, रामसागर पारा, राठौर चौक, तेलघानी नाका अग्रसेन चौक, आमापारा चौक, लाखेनगर चौक, पुरानीबस्ती थाना के सामने बुढेश्वर चौक, कैलाशपुरी ढाल, मठपारा बजरंग चौक, शीतला मंदिर चौक, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तिराहा, भाठागांव चौक, रिंग रोड 01, संजय नगर बकरा मार्केट, संजय नगर मार्ग, संजय नगर झण्डा चौक, टिकरापारा थाना तिराहा सिद्धार्थ चौक, पुलिस लाईन पिछला गेट, कालीबाड़ी चौक, टीआई चौक, कोतवाली चौक, छोटापारा फायर ब्रिगेड चौक, महिला थाना चौक, आर.आई. गेट, पुलिस लाईन वापस।
  • रूट क्रमांक 02: पुलिस लाईन से रवाना होकर धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, मौदहापारा के.के. रोड, फाफाडीह चौक, स्टेशन चौक, तेलघानी नाका, रामनगर, पहाड़ी चौक गुढ़ियारी, गुढ़ियारी पड़ाव मारूति मंगलम भवन, शिवानंद नगर तिराहा, पैराडाईज होटल डी.आर.एम आफिस, वाल्टेयर लाईन, पीली बिल्डिंग मंडी गेट, कपड़ा मार्केट तिराहा, एक्सप्रेस-वे ब्रिज के पहले लेफ्ट टर्न, गुरू गोविंद सिंह नगर, ताजनगर, नुरानी चौक, केनाल रोड, पंडरी केनाल चौक, भारत माता चौक, आनंद नगर चौक, पंचशील नगर चौक, कटोरा तालाब चौक, पीडबल्यूडी चौक, आर.आई. गेट, पुलिस लाईन वापस।
इसे भी पढ़ें  स्वास्थ्य मंत्री एड्स नियंत्रण समिति की बैठक में हुए शामिल

शहरवासियों को सुरक्षा का संदेश:

रायपुर पुलिस अपने फ्लैग मार्च के माध्यम से शहरवासियों को सुरक्षा का संदेश देना चाहती है। पुलिस सभी से अपील करती है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *