जशपुर में आयुष्मान योजना का जश्न:  हितग्राहियों को मिली बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य कर्मियों को मिला सम्मान
जशपुर में आयुष्मान योजना का जश्न: हितग्राहियों को मिली बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य कर्मियों को मिला सम्मान

जशपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने और जनता तक इसकी पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जशपुर जिले में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुसार, जिले के सभी हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया.

जशपुर के कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आयुष्मान कार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. उन्होंने इन कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना) के तहत जिले के समस्त विकास खंडों में 20 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े के दौरान विकासखण्ड स्तर पर छूटे हुए शेष हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ, आरएचओ, एएनएम, आयुष्मान मित्र और स्वास्थ्य मितानी द्वारा पंजीयन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें  रायपुर में लाखों की चोरी: सिविल लाइन में सूर्या अपार्टमेंट में बड़ी घटना, लाखे नगर में चोर गिरफ्तार

आयुष्मान स्वास्थ्य जाँच शिविर और आयुष्मान चौपाल सभा का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में हितग्राहियों के साथ अपने अनुभव साझा किए जा रहे हैं. सरपंच मितानिनो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और हितग्राहियों को योजना से संबंधित लाभों के बारे में बताया जा रहा है.

जिले के हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल स्तर पर आयुष्मान, घर-घर आयुष्मान, हर घर आयुष्मान, आयुष्मान ने बदली ग्रामीण भारत की तस्वीर, आयुष्मान भारत विकसित भारत की आधारशिला, आयुष्मान भारत विजीटल मिशन एवं स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच में प्रौद्योगिकी का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बधाई समारोह का आयोजन किया है. साथ ही आयुष्मान सायकल रैली के माध्यम से लोगों तक योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

जिले में सर्वाधिक हितग्राहियों को निःशुल्क लाभ प्रदान करने के लिए राज देवशरण जिला चिकित्सालय जशपुर को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक दिया गया. इसके साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोरा को 704 हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिछली, जो अत्यंत कठिन एवं दूरस्थ स्थल में संचालित है, उनके द्वारा 184 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

इसे भी पढ़ें  10 साल के डॉक्टर आदित्य ने अंबिकापुर में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया

इस कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर (डॉ. जी.एस. जात्रा), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डॉ. विपिन कुमार इन्द्रवार), सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी, गणपत नायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शिशिर सिंह परमार जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत, राजेश कुरील अस्पताल प्रबंधक जिला चिकित्सालय जशपुर, कमलकांत सिंह, नरेन्द्र सिंह, पदमनी प्रजापति, विनोद यादव, संजय राम (स्वास्थ्य मितान) का विशेष योगदान रहा.