कोरबा: ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान, जन समस्या निवारण शिविर में मिली राहत
कोरबा: ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान, जन समस्या निवारण शिविर में मिली राहत

कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत सिरमिना में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर ग्रामीणों के लिए एक वरदान साबित हुआ। शिविर में कलेक्टर अजीत वसंत, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर सहित जिले के सभी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को आवेदन के माध्यम से रखा और कलेक्टर से सीधे संवाद कर अपनी समस्याओं को बताया।

शिविर में विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर सिंह मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक लोकनृत्य के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

विधायक मरकाम ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिविर में अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं और शासकीय योजनाओं की जानकारी लेकर लाभांवित हों।

इसे भी पढ़ें  उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के साथ ही शोध को अधिक से अधिक बढ़ावा दें : सुश्री उइके

कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है। जो आवेदन जिला स्तर पर हल हो सकते हैं, उनका यहीं समाधान किया जाएगा। शासन स्तर पर पूरी होने वाली मांगों के लिए आवेदन शासन को भेजे जाएंगे।

कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विभागीय मंत्री के प्रयासों से जिले में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होकर राशि हितग्राहियों के खाते में डाली गई है। उन्होंने कहा कि जिले के जर्जर विद्यालयों का विनिष्टिकरण कर नए भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में भी स्कूल भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भवन और राशन दुकान हेतु भवन की भी स्वीकृति दी जा रही है।

कलेक्टर ने आगे कहा कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन पकाने वाले रसोइयों को परेशानी न हो और बच्चों को समय पर भोजन मिले, इसके लिए 02 अक्टूबर से गैस सिलेंडर की व्यवस्था के साथ ही साल भर गैस रिफलिंग का खर्च भी वहन किया जाएगा। उन्होंने पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के विद्यालयों में सुबह नाश्ता वितरण होने की जानकारी देते हुए कहा कि आप भी अपने बच्चों को स्कूल भेजे और उन्हें नाश्ता मिल रहा है या नहीं अवश्य पूछे।

इसे भी पढ़ें  गौठान खुला तो कौशल्या की किस्मत भी खुल गई

कलेक्टर ने कहा कि वे हर सोमवार और गुरुवार को आमजन की समस्याओं को सुनते हैं, यदि किसी को कुछ शिकायत है तो वे बेझिझक इस दिन कलेक्ट्रेट में आकर उनसे मिल सकते हैं। कलेक्टर ने पुल पुलियों की मांग को भी परीक्षण कर पूरा करने की बात कही। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने अधिकारों को जाने और शासन की योजनाओं को जाने एवं लाभ उठाएं।

शिविर में विधायक, कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत सिमगा की ज्ञान कुंवर, चन्द्रवती गोस्वामी, नवापारा की हिरोदिया, कोरबी की चन्द्रवती को 20-20 हजार का चेक प्रदान किया गया। राजसव और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका से अटारी की सीमा रावत व झिनपुरी की पुष्पा मरकाम को मुद्रा लोन के तहत 1-1 लाख का चेक वितरित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग बुधराम, पवनकुमार व क्षेत्रवती को कैलीपर्सवैशाखी प्रदान किया गया। कृषि विभाग अंतर्गत सिमगा के नारायण सिंह, अटारी के शिवबदन सरूता को मोटरपंप प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा जानकी बाई, सुनीता साहू, कैलासो व नीता देवी को राशन कार्ड सौपा गया। इस दौरान महिला व बाल विकास विभाग द्वारा नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कराई गई। साथ ही उच्चतर व माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को स्थायी जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

इसे भी पढ़ें  बिलासपुर: 5 साल की मासूम को थप्पड़ मारने वाले प्रभारी प्राचार्य और BEO को हटाया गया!

शिविर में प्राप्त कुल 556 आवेदन में से 24 का मौके पर निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। लंबित आवेदन मांग व शिकायत संबंधी थे। लंबित सभी आवेदनों का परीक्षण कर शीघ्रता से निराकरण किया जाएगा।