राजेश मूणत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश
राजेश मूणत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। कवर्धा और बलौदाबाजार की हालिया घटनाओं को लेकर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।

मूणत ने कहा, “कवर्धा में पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, झंडा विवाद भी हुआ। उस समय निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया, उन पर एसटी-एससी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए।” उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार से सवाल किया, “उनके समय क्या हुआ था? पहले अपने गिरेबान में झाँककर देखें।”

मूणत ने आगे कहा, “अगर बात करनी है तो बात कर ले, डिबेट करनी है तो डिबेट कर ले। प्रेस क्लब में मैं खुद उन्हें बुलाता हूं।”

3737 पदों पर भर्तियाँ शुरू, मूणत ने कहा- सबको रोजगार मिलना चाहिए

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 3737 पदों पर भर्तियाँ शुरू करने के फैसले पर मूणत ने कहा कि सबको रोजगार का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी नौकरी के द्वार खोल दिए हैं। लाखों बच्चों को रोजगार मिल सके इसके लिए सरकार काम कर रही है।”

इसे भी पढ़ें  रायगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना से बिरहोर परिवार को मिला पक्का घर, खुशियों का माहौल!

मूणत ने कांग्रेस के रोजगार को लेकर बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस अपना इतिहास का पन्ना पलटकर देख ले। उनके मुख्यमंत्री क्या कहते थे, और उनके घोषणा पत्र में क्या होता था? करनी और कथनी में बहुत फर्क है।”

मूणत के ये बयान छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकते हैं। देखना होगा कि कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।