छत्तीसगढ़: 'स्वच्छता परमो धर्मः' थीम सॉन्ग लॉन्च, अरुण साव ने दी स्वच्छता की अपील
छत्तीसगढ़: 'स्वच्छता परमो धर्मः' थीम सॉन्ग लॉन्च, अरुण साव ने दी स्वच्छता की अपील

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के राज्य स्तरीय समापन समारोह में एक खास थीम सॉन्ग लॉन्च किया। ये गाना ‘स्वच्छता परमो धर्मः’ नाम से जारी किया गया है, जिसका मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और प्रेरित करना है।

ये गाना नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) द्वारा तैयार किया गया है। इस गाने में छत्तीसगढ़ के शहरों और गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोगों से जन भागीदारी बढ़ाने की अपील की गई है। गाने में ये भी दिखाया गया है कि स्वच्छता सिर्फ़ साफ़-सफाई से ज़्यादा है, ये एक धर्म है, एक ज़िम्मेदारी है।

इस मौके पर विधायक धरम लाल कौशिक, धर्मजीत सिंह और सुशांत शुक्ला, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., संचालक श्री कुंदन कुमार और सुडा के सीईओ शशांक पाण्डेय भी मौजूद थे।

आप भी इस गाने को सुनकर स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकते हैं और अपने आसपास के परिवेश को साफ़-सुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते हैं। याद रखिए, स्वच्छता सिर्फ़ हमारी ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि एक धर्म है।

इसे भी पढ़ें  रायपुर: अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा स्थापना और चौक के सौंदर्यीकरण की मांग