बिलासपुर जेल में गैंगवार के बाद नशे का सामानों का रेट फिक्स, हाईकोर्ट तक पहुंची शिकायत!
बिलासपुर जेल में गैंगवार के बाद नशे का सामानों का रेट फिक्स, हाईकोर्ट तक पहुंची शिकायत!

बिलासपुर की सेंट्रल जेल में हुई गैंगवार के बाद जेल के अंदर नशे के सामान का रेट फिक्स होने का आरोप लगा है। यह मामला इतना गंभीर है कि मीडिया द्वारा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तक इसकी शिकायत पहुंचने के बाद जिला प्रशासन और जेल मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।

खबरें हैं कि गुरुवार को कलेक्टर और एसपी सहित कई अधिकारी जेल पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। हालांकि, उन्हें कुछ भी मिला नहीं। इसके साथ ही जेल अधीक्षक से अवैध वसूली के आरोपों पर जानकारी मांगी जा रही है।

जेल में विराट अपहरण कांड के अभियुक्त को नंबरदार बनाकर अवैध वसूली कराने और रसूखदार कैदियों से मोटी रकम लेकर नशे का सामान उपलब्ध कराने के आरोप लग रहे हैं। कैदियों के परिजनों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

यह मामला जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि जेल के अंदर नशे का सामान कैसे पहुंच पा रहा है? क्या जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में लापरवाही बरती गई है? यह सवाल बिलासपुर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

इसे भी पढ़ें  रायगढ़: तीन सहायक उप निरीक्षकों को मिली उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति!