Transfer
Transfer

सक्ती जिले में दीपावली पर्व के बाद से तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने रक्षित केंद्र और विभिन्न थानों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। एसपी कार्यालय से जारी इस आदेश में 2 निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 25 पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है।

दीपावली के बाद जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने और अपराधों के रोकथाम के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। आदेश के मुताबिक निरीक्षक रोशन लाल टोंडे को नगरदा थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र भेजा गया है तो वहीं निरीक्षक गगन बाजपेई प्रभारी जिविशा से नगरदा थाना प्रभारी बनाया गया है।

वहीं सहायक उप निरीक्षक सुकुल सिंह को बाराद्वार भेजा गया है, इसी तरह से दो प्रधान आरक्षक व 20 आरक्षकों को जिले के अलग अलग थानों में पदस्थापना किया गया है। जिले के एसपी ने अलग-अलग थानों में पदस्थ दो निरीक्षक, एक सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 25 पुलिस कर्मियों का तबादला लिस्ट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें  अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे

इस बड़े बदलाव के पीछे जिला पुलिस का उद्देश्य अपराधों पर लगाम कसना और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना है। नए पदस्थापन से पुलिसिंग में एक नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।

सक्ती में दीपावली के बाद बड़ा बदलाव: 25 पुलिस कर्मियों के तबादले, नए पदस्थापन से अपराधों पर लगाम कसने की उम्मीद
सक्ती में दीपावली के बाद बड़ा बदलाव: 25 पुलिस कर्मियों के तबादले, नए पदस्थापन से अपराधों पर लगाम कसने की उम्मीद