CG Swami Atmanand English School Photos
CG Swami Atmanand English School Photos

गरियाबंद जिला अंतर्गत गरियाबंद, देवभोग, छुरा, मैनपुर एवं फिंगेश्वर विकासखण्ड में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल स्तर पर शिक्षकों के 33 पदों पर भर्ती हेतु 25 अगस्त शाम 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक से आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर ने बताया कि इन स्कूलों में स्वीकृत 43 पदों के विरूद्ध आरक्षण के अनुसार आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए गरियाबंद जिले के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन पर एवं संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में पारदर्शिता की नई पहल: अब ऑनलाइन होगी डॉक्टरों की प्रैक्टिस की जानकारी!