सूरजपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजी का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ओपीडी ,आईपीडी, औषधि कक्ष की जायजा लेकर दवाई की उपलब्धता तथा सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने लैब, विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों की संख्या से अवगत हुए उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए परिसर अवलोकन किया तथा स्थल चिन्हांकित कर अतिरिक्त वार्ड बनाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। जिसे आपातकाल समय में उपयोग किया जा सके। उन्होंने अस्पताल परिसर का अवलोकन कर जर्जर भवन को उपयोगी बनाने मरम्मत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा छोटे बच्चों से बड़ी सरलता से बात कर स्नेह एवं दुलार की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों की संख्या, भोजन व्यवस्था की जानकारी ली तथा पानी की समस्या से अवगत होकर पीएचसी से कनेक्शन लेकर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित को निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने करंजी स्थित बालक छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा खाली पड़े एवं पुराने भवनों की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास के उपलब्ध सीटों की जानकारी ली। सभी कक्ष का निरीक्षण कर उन्हें मरम्मत कर टॉयलेट व्यवस्था ठीक करने, सीट लगाने, फॉल सीलिंग लगाने निर्देश दिए। जिसे आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके। उन्होंने किचन एवं श्यान कक्ष का निरीक्षण किया तथा सभी रूम को अपडेट रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा जो भवन पुराने हो गए हैं उसे मरम्मत कर उपयोगी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के गांव की संख्या की जानकारी ली तथा कोरोना की संभावना को देखते हुए चिकित्सा आमला को डॉक्टरों एवं अन्य चिकित्सीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया की समय रहते छात्रावासों में पर्याप्त रसोईया एवं शिक्षकों की ड्यूटी हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला करंजी के सहेली कक्ष में कार्यालय स्थापित करने तथा वर्तमान कार्यालय में कक्षा लगाने के निर्देश दिए तथा जहां मरम्मत की जरूरत है उसे मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह, डीपीएम डॉ अनीता पैकरा, आरईएस एसडीओ मोहम्मद फरहान सहित अन्य उपस्थित थे।