बलरामपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा 15 से 30 सितंबर के दौरान जिले में आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं 23 सितंबर 2021 को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस पखवाड़े के दौरान योेजनांतर्गत् सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने, निःषुल्क ईलाज की जानकारी प्रदान करने एवं क्लेम को बढ़ाने के उद्धेष्य से पखवाड़े के प्रत्येक दिवस एवं आयुष्मान भारत दिवस को विषेष गतिविधियां संचालित की जायेगी।
पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन जिला स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समस्त पंजीकृत अस्पतालों को आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं आयुष्मान भारत दिवस की जानकारी दी जावेगी। प्रतिदिन प्रत्येक विकासखण्ड में शासकीय एवं निजी अस्पताल, सामुदायिक भवन, स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय, वैक्सीनेषन सेंटर इत्यादि में से एक या दो स्थानों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जायेगी। आयुष्मान भारत पखवाड़ा की अवधि के दौरान प्रचार-प्रसार हेतु समाचार पत्रों, आकाषवाणी, एफ.एम. इत्यादि में जानकारी का प्रकाषन एवं प्रसारण सुनिष्चित किया जाना हैं। क्षेत्रीय भाषा-बोली में प्रचार प्रसार को प्राथमिकता दी जाये।
पामपलेट, पोस्टर, बैनर इत्यादि के माध्यम से आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जायेगी। नगरीय निकायों के वाहनों में प्रत्येक दिन, योजना संबंधी रिकॉर्डिंग, नारे-गीत का प्रसारण किया जाना हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राषन दुकानों में च्वाइस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जाना हैं। समस्त पंजीकृत अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति ओ.पी.डी. या भर्ती मरीज का आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। संबंधित अस्पताल में पंजीयन की सुविधा न होने पर निकटस्थ च्वाईस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन सुनिष्चित किया जाना है। 23 सितम्बर 2021 को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में अनिवार्यतः मनाया जाना है। आयुष्मान भारत दिवस में उपचार प्राप्त हितग्राहियों से परिचर्चा एवं फीडबैक, अच्छे कार्य करने वाले च्वाईस सेंटर, व्हीएलई¬ का सम्मान, उपचार प्रदान करने एवं शून्य, न्यूनतम षिकायत वाले अस्पतालों का सम्मान, आपके द्वार आयुष्मान अभियान के संबंध में जानकारी दिया जाना तथा प्रत्येक ग्राम में विषेष ग्राम सभा का आयोजन कर योजना के बारे में बताया जायेगा।