कफ सिरप पीने से 1 की मौत, झोलाछाप डॉक्टर समेत दो की हालत गंभीर
कफ सिरप पीने से 1 की मौत, झोलाछाप डॉक्टर समेत दो की हालत गंभीर

बिल्हा। कफ सिरप पीकर नशा करने वाले 3 दोस्तों में से 1 की मौत हो गई, वहीं झोलाछाप डॉक्टर समेत दो गंभीर है और उन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वे जिंदगी और मौत से लड़ रहे है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बरतोरी की है। बरतोरी निवासी 39 वर्षीय चोलराम कौशिक गांव में ही मेडिकल दुकान का संचालन करता है और झोलाछाप इलाज भी करता है। शुक्रवार की शाम उसके पास फोटो स्टूडियो संचालक खगेश कौशिक 24 वर्ष अपने साथी किशन पारकर 22 वर्ष के साथ आए। झोलाछाप दोनों युवकों से कहा कि उसके पास कफ सिरप है, जिसे पीने से बहुत नशा होता है । ये सुनकर दोनों युवक सिरप पीने के लिए तैयार हो गए । इसके बाद तीनों ने 100-100 एमएल की दो कफ सिरप को बांटकर पी लिया। उन्हें इससे काफी नशा हुआ और तीनों अपने अपने घर चले गए।

इसे भी पढ़ें  बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 10 करोड़ की चिटफंड ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने परिजनों को कफ सिरप पीने की जानकारी दी। झोलाझाप की तबीयत अधिक बिगड़ गई थी। तीनों को देर रात सिम्स में भर्ती कराया गया। खगेश कौशिक की मौत हो गई। वहीं झोलाछाप चोलराम व किशन की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले की जानकारी बिल्हा पुलिस को दी गई है। पुलिस ने इसमें जुर्म दर्ज किया है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *