दुर्ग। कोविड की पहली एवं दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के लिए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा शहरी क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार एवं जिला अस्पताल को स्मार्ट हॉस्पिटल में परिवर्तित करने प्रयासरत हैं। इस हेतु जिला अस्पताल में राज्य शासन द्वारा राशि स्वीकृत करवा 3 ऑक्सीजन प्लांट, 7 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सर्जिकल वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही शहर में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वयं के सर्वसुविधायुक्त भवन के लिए 75-75 लाख की राशि भी स्वीकृत की गई है।
धमधा नाका में स्थल चयन हो गया है अब जल्द ही भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। पोटिया चौक स्थित स्वास्थ्य केंद्र पिछले एक साल से काम बंद होने के कारण पूर्ण होने से पहले ही खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है। स्थल में पहुंचे विधायक वोरा से वार्ड वासियों ने बताया कि अधूरे बने भवन में मवेशियों एवं रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उम्मीद पूरी होने की जगह स्वास्थ्य केंद्र गोशाला और मधुशाला में तब्दील हो रहा है। वोरा ने सीजीएमएससी के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पोटिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 10 वार्डों के 50 हजार से अधिक लोग घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होने से वंचित है। निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करें। ताकि आमजन को जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो सके।
पटरीपार में विधायक के समक्ष निगम की कार्यप्रणाली पर व्यक्त किया गया आक्रोश शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं आउटर वार्डों की मूलभूत नागरिक समस्याओं के निरीक्षण की कड़ी में विधायक वोरा पटरीपार के वार्ड क्रमांक 14 सिकोला भाठा एवं 16 सिकोला बस्ती में पहुंचने पर आमजनों ने नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था, सड़क नाली निर्माण की आवश्यकता एवं पट्टा वितरण से संबंधित शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर निगम के कार्यप्रणाली पर रोष जताया। श्री वोरा ने निगम आयुक्त से मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में अधिकारियों के साथ कैम्प लगाएं एवं मौके पर ही सभी शिकायतों का निराकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान एमआईसी शंकर ठाकुर, जयश्री जोशी, उषा ठाकुर, अमित देवांगन, कांशी रात्रे, पायल नेताम, खिलावन मटियारा, महीप सिंह भुआल, पप्पू श्रीवास्तव, अनिल सूर्यवंशी, राकेश साहू, हरीश साहू, कुंती बर्बे, निखिल खिचरिया, सन्नी साहू, खुशी निर्मलकर, निगम के अभियंता राजेश पांडेय, राजेन्द्र धबाले, गिरीश दीवान, व्हीपी मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता मौजूद थे।