जगदलपुर, 4 मई 2021

नगर के वरिष्ठ व्यवसासी एवं तत्कालीन जगदलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष रहे श्री सतपाल लखनपाल ने अपने पिता स्व.किशनचंद लखनपाल की स्मृति में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए एक लाख रुपए का चेक इंडियन रेडक्रास सोसायटी के बस्तर जिला अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री रजत बंसल को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन की उपस्थिति में भेंट किया। कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना से लड़ने के लिए लखनपाल परिवार द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

क्रमांक/530/शेखर/अर्जुन

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  Karali Mahadev Temple