तीर्थयात्रियों से भरी बस मध्यप्रदेश में पलटी
तीर्थयात्रियों से भरी बस मध्यप्रदेश में पलटी

जांजगीर/पेंड्रा । छत्तीसगढ़ से यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थलों को जा रही बस बुधवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। एक महिला यात्री का हाथ कट गया, जबकि कई यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसा मध्यप्रदेश के अनूपपुर में हुआ है। मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-चांपा से तीर्थ यात्रियों को लेकर बस अमरकंटक और मैहर देवी दर्शन के लिए निकली थी।

अमरकंटक में नर्मदा दर्शन के बाद बस मैहर के लिए रवाना हुई। इसी दौरान बैहार घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि रीवा-अमरकंटक मार्ग 3 महीने से बाधित है। इसके चलते सभी सभी बसें व अन्य वाहन जैतहरी होते हुए राजेंद्रग्राम व अमरकंटक के लिए आवागमन करते हैं। इस सड़क की स्थिति काफी खराब है। अन्य कोई विकल्प नहीं होने के कारण इस मार्ग का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़क खराब होने के चलते आधा दर्जन से ज्यादा हादसे इस मार्ग पर हो चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है।

इसे भी पढ़ें  सभी गौठानो का दस्तावेज अद्यतन रखें: प्रभारी सचिव

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *